Big news of indian industry - Good Health

Big news of indian industry

भारतीय उद्योग जगत की मार्च में विदेशों से ली गई वाणिज्यिक उधारी 24 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 9.23 अरब डालर पर पहुंच गई. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के आंकड़ों में यह दर्शाया गया है. एक साल पहले इसी माह में भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से 7.44 अरब डालर जुटाये थे.



आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2021 में जुटाई गई कुल उधारी में 5.35 अरब डालर विदेशी वाणिज्यिक उधारी (ECB) के मंजूरी रास्ते से जुटाये गये जबकि शेष 3.88 अरब डालर की राशि अंतराराष्ट्रीय बाजार से मंजूरी वाले मार्ग से जुटाये गये. इस दौरान रुपये में अंकित बांड अथवा मसाला बॉंड के जरिये कोई राशि नहीं जुटाई गई.

आपको बता दें जिन कंपनियों ने सरकारी मंजूरी के जरिये विदेशों से उधार लिया उनमें भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी), ओएनजीसी विदेश रोवुमा और आरईसी लिमिटेड ये तीन कंपनियां शामिल हैं.
आईआरएफसी ने ढांचागत विकास के लिये तीन किस्तों में 3.33 अरब डालर की राशि जुटाई वहीं ओएनजीसी विदेश रोवुमा लिमिटेड ने 1.6 अरब डालर की राशि जुटाई.आरईसी लिमिटेड ने आगे कर्ज पर देने के लिये 42.50 करोड़ डालर की राशि जुटाई. आरईसी लिमिटेड बिजली क्षेत्र में ढांचागत वित्त सुविधा देने वाली कंपनी है. 

इसके अलावा आटोमेटिक रूट से विदेशों से पूंजी जुटाने वालों में अदाणी हाइब्रिड एनर्जी जेसलमेर, भारती एयरटेल, पीजीपी ग्लास और एनटीपीसी प्रमुख कंपनियां रही. इंडियन आयल कार्पोरेशन और एमएमआर साहा इन्फ्रास्ट्रक्चर ने भी प्रत्येक ने 10 करोड़ रुपये की पूंजी विदेशों से जुटाई.

Recommended

  • How to know how this monsoon will beमई का महीना शुरू होते ही किसान से लेकर आम आदमी को ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि इस बार मॉनसून कैसा रहेगा. हर कोई मॉनस… Read More
  • Big news of indian industryभारतीय उद्योग जगत की मार्च में विदेशों से ली गई वाणिज्यिक उधारी 24 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 9.23 अरब डालर पर पहुंच गई. रिजर… Read More
  • In which it would be beneficial to invest money in both Matual Fund or Bitcoin? read full detailsBitcoin के साथ बिल्कुल दूसरे तरह की बात है. यहां अनुमानों पर नहीं खेला जाता क्योंकि इसका सोर्स पता है, किसी फंड मैनेजर क… Read More
  • Who is the new Deputy Governor of Reserve Bank T Rabi Shankarकेंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर टी रबि शंकर को केंद्रीय बैंक का चौथा डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है… Read More
  • If you want to buy gold then hurry up. Then the land of gold has started growingअगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें। दरअसल एकबार फिर सोने की कीमत में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।  (adsbyg… Read More
  • To avoid the derailment of the Indian economy, it is necessary to control वैश्विक ब्रोकरेज फर्म बार्कलेज का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की पटरी से उतरने से बचाने के लिए संक्रमण पर काबू पाना ज… Read More
Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo