Himachal Cabinet Decision: Summer schools holidays from June 26 to July 25 - Good Health

Himachal Cabinet Decision: Summer schools holidays from June 26 to July 25

हिमाचल सरकार ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई के अंक निर्धारण का फार्मूला संशोधित कर दिया है। सीबीएसई ने 10वीं और जमा एक कक्षा के 30-30 फीसदी अंक जोड़ने का फैसला लिया है। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड को 10वीं और 11वीं कक्षा के सिर्फ 25 फीसदी अंक ही 12वीं के परिणाम में शामिल करने को मंजूरी दी गई। इसके अलावा 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड और फर्स्ट-सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के 55 फीसदी अंक, अप्रैल में हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा के पांच फीसदी अंक और आंतरिक मूल्यांकन के 15 फीसदी अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने को मंजूरी दी गई। परीक्षा परिणाम जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी होगा।

मंगलवार दोपहर बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा सचिव ने 12वीं कक्षा के अंक निर्धारण को तैयार किए गए फार्मूले की प्रस्तुति दी। सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के प्रस्ताव को बदलते हुए 12वीं का परिणाम तैयार करने के लिए दसवीं कक्षा के पांच फीसदी अंक घटाने और प्री बोर्ड परीक्षाओं के पांच फीसदी अंक बढ़ाने का फैसला लिया। विषय वार थ्योरी के अंक तय करने को सरकार ने इस फार्मूले में बदलाव किया। 15 फीसदी अंक शिक्षकों को आंतरिक मूल्यांकन करने के लिए दिए गए हैं। सीबीएसई ने 10वीं-11वीं कक्षा के 60 फीसदी और बारहवीं कक्षा के 40 फीसदी अंकों के आधार पर परिणाम तैयार करने का फार्मूला तैयार किया है। 



उधर, प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 26 जून से 25 जुलाई तक बरसात की छुट्टियां रहेंगी। मंगलवार को मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। शीतकालीन स्कूलों में 22 से 27 जुलाई तक अवकाश रहेगा। कुल्लू जिला के स्कूलों में 23 जुलाई से 14 अगस्त और लाहौल-स्पीति में एक से 31 जुलाई तक मानसून ब्रेक दी गई है। छुट्टियों के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। गर्मियों के स्कूलों वाले बच्चों को छुट्टियों के दौरान प्रोजेक्ट और असाइनमेंट वर्क दिया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए प्रदेश में अभी स्कूल बंद ही रहेंगे। शीतकालीन स्कूलों और जिन स्कूलों में छुट्टियां नहीं की गई हैं, वहां एक जुलाई से शिक्षकों का आना अनिवार्य कर दिया गया है। 30 जून तक सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करने की प्रिंसिपलों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। सरकार ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में तीस दिन, कुल्लू के स्कूलों में 23 दिन, लाहौल में 31 दिन और शीतकालीन स्कूलों में छह दिन का अवकाश दिया है। 


अंशकालिक  जलवाहकों का मानदेय बढ़ा

शिक्षा विभाग के खिलाड़ियों का पोषाहार भत्ता दोगुना करने का निर्णय भी लिया गया है। खंड स्तर पर पोषाहार भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये, आंचलिक व जिला स्तर पर 60 रुपये से बढ़ाकर 120 और राज्य स्तर पर 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रतिदिन प्रति छात्र किया गया है। मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के अंशकालिक जलवाहकों के मानदेय को एक अप्रैल 2021 से 300 रुपये प्रतिमाह बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से विभाग के लगभग 1252 अंशकालिक जलवाहक लाभान्वित होंगे।


ये भी पढ़ें...

1026 किमी लंबे लेह-दिल्ली रूट पर एक जुलाई से दौड़ेगी एचआरटीसी की बस


Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo