मुंबई इंडियंस के विरुद्ध अंबाती रायुडू ने मात्र 20 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाजों की खूब धुनाई की. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अंबाती रायुडू ने अपने आईपीएल करियर की सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी बनाई.
आपको बता दें कि अंबाती रायुडू सीएसके टीम के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं. आईपीएल 2021 की बात करें तो अंबाती रायुडू प्लेयर्स सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ और दीपक हुडा के बाद तीसरे प्लेयर बने.
सुरेश रैना और एमएस धोनी हैं आगे
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में अंबाती रायुडू से सिर्फ दो प्लेयर धोनी और रैना आगे हैं. सुरेश रैना पहले स्थान पर हैं, उन्होंने 2014 में पंजाब के विरुद्ध 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. वहीं एमएस धोनी 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने के साथ दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने 2012 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये रिकॉर्ड पारी खेली थी.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 3 प्लेयर
16 Balls - सुरेश रैना
20 Balls - एमएस धोनी
20 Balls - अंबाती रायुडू
यह भी पढ़ें- Hardik Pandya और Krunal Pandya ने Donate
चेन्नई सुपर किंग्स ने पार किया 200 का आंकड़ा
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेशक अच्छी ना रही हो, लेकिन अंत एक दम बढ़िया हुआ. पहले मोईन अली और फाफ डुप्लेसिस ने अपनी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की, इसके बाद लगातार विकेट गिरने के बाद अंबाती रायुडू ने कमान संभाली और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.