Hardik Pandya and Krunal Pandya donated - Good Health

Hardik Pandya and Krunal Pandya donated

IPL 2021: पांड्या ब्रदर्स ने डोनेट किए 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, जरूरतमंदों के लिए होगी सप्लाई: भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार गंभीर रूप धारण करता जा रहा है. कोरोनावायरस के साथ ऑक्सीजन और हॉस्पिटल में बेड की कमी से लोगों की जाने जा रही है, इसको लेकर कई भारतीय क्रिकेटर्स ने आर्थिक सहायता दी है.


 सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे के बाद पांड्या ब्रदर्स (Hardik Pandya और Krunal Pandya) ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आर्थिक मदद देने का एलान किया है. 

Hardik Pandya और Krunal Pandya 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स डोनेट करेंगे.

स्टार स्पोर्ट्स के ब्रॉडकास्ट में हार्दिक पांड्या ने कहा, हम समझते है कि भारत इस समय कितनी बुरी समस्या से जूझ रहा है.

फ्रंटलाइन वर्कर्स, मेडिकल स्टाफ और हर वो शख्स जो कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग कर रहा है, उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं. क्रुणाल पांड्या, मैं और मेरी माता जी और हमारा पूरा परिवार कुछ मदद करने की सोच रहे थे. हम 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स डोनेट करेंगे, और ये भारत के उन हिस्सों में भेजा जाएगा जहां मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को अधिक सहायता की जरुरत है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 कीरोन पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारी ढेर हुई CSK

भारतीय और विदेशी प्लेयर्स कर चुके हैं सहायता

IPL में केकेआर के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स पैट कमिंस और पूर्व क्रिकेटर ब्रेट लीग ने भी भारत में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इसके लिए आर्थिक सहायता करने का फैसला लिया था. 

वहीं अब तक आईपीएल टीमों के आलावा कई प्लेयर्स कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आर्थिक मदद दे चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने साढ़े 7 करोड़ तो दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ़ करोड़ रूपये डोनेट करने का एलान किया था. आपको बता दें कि हफ्ते भर से अधिक हो चुका है, जब प्रति दिन 3 लाख से अधिक केस आ रहे थे वहीं शनिवार को आई रिपोर्ट में ये आंकड़ा 4 लाख के पार जा पहुंचा है.

यह भी पढ़ें - IPL 2021 शिखर धवन का कहना है

Recommended

  • IPL 2021 - Kieron Pollard's quick innings collapsed - CSKIPL 2021 सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई की टारगेट… Read More
  • Delhi Capitals batsman Vs Punjab Kings young spinnerपंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ लय कायम… Read More
  • IPL's highest wicket-taker 4 teamsIPL काफी प्रतिस्पर्धी है यही कारण हैं कि इन दिनों अधिक एकतरफा मुकाबले देखने को नहीं मिलते. लेकिन 841 मैचों में अब तक ऐसा… Read More
  • Batsmen who scored a century against Mumbai Indians Indian in IPLमुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की सबसे प्रमुख फ्रेंचाइजी में से एक है. टीम का संतुलन हमेशा से वि… Read More
  • Became the third player to score the fastest half-century of CSKIPL 2021: चेन्नई के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे प्लेयर बने Ambati Rayudu मुंबई इंडियंस के विरुद्ध अं… Read More
  • Hardik Pandya and Krunal Pandya donatedIPL 2021: पांड्या ब्रदर्स ने डोनेट किए 200 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, जरूरतमंदों के लिए होगी सप्लाई: भारत में कोरोना वा… Read More
Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo