सार
सबसे ज्यादा उड़द, मूंग और मलका दाल के दाम गिरे हैं। ये दालें पहले उपभोक्ताओं को 70 रुपये किलो मिल रही थीं, अब 62 से 66 रुपये प्रति किलो मिलेंगी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपो में सरसों तेल और दालें और भी सस्ती मिलेंगी। सरकार ने महंगाई से हल्की राहत देते हुए दालों के दाम 8 रुपये प्रति किलो और सरसों तेल में 7 रुपये तक प्रति लीटर दम घटाए हैं। गोदामों में दालों की सप्लाई पहुंच गई है। इन्हें डिपो में उपभोक्ताओं को आवंटन किया जाएगा।
सबसे ज्यादा उड़द, मूंग और मलका दाल के दाम गिरे हैं। ये दालें पहले उपभोक्ताओं को 70 रुपये किलो मिल रही थीं, अब 62 से 66 रुपये प्रति किलो मिलेंगी। एपीएल उपभोक्ताओं को पहले सरसों तेल 160 रुपये, अब 154 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। बीपीएल को 155 की जगह अब 148 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
हिमाचल में साढ़े 18 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। इनमें साढ़े 11 लाख एपीएल, पांच लाख बीपीएल उपभोक्ता हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि उपभोक्ताओं को बीते महीने की अपेक्षा इस महीने सस्ती दालें मिलेंगी।
एपीएल
दालें अब पहले
दाल चना 49 55
उड़द 66 70
मूंग 62 70
मलका 64 70
बीपीएल
दालें अब पहले
मलका 54 60
दाल चना 39 45
उड़द 56 60
मूंग 51 60
ये भी पढ़ें...