Wrestler Murder Case : पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा भारतीय कुश्ती संघ
अब भारतीय कुश्ती संघ को पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे उसके आधार पर कोई कदम उठा सके। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय जूनियर पहलवान सागर की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम भी सामने आ रहा है और पुलिस उसको कई राज्यों में तलाश रही है।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सागर की हत्या के मामले में ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार का नाम आने के बाद भारतीय कुश्ती संघ भी आगे आया है। भारतीय कुश्ती संघ ने साफ कहा कि पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही सुशील कुमार के भविष्य को लेकर फैसला लिया जाएगा, क्योंकि उससे पहले संघ अपने स्तर से उसे आरोपी या निर्दोष नहीं बता सकता है।
अब भारतीय कुश्ती संघ को पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे उसके आधार पर कोई कदम उठा सके। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सोनीपत के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय जूनियर पहलवान सागर की हत्या कर दी गई थी। जिसमें पहलवान सुशील कुमार का नाम भी सामने आ रहा है और पुलिस उसको कई राज्यों में तलाश रही है।
पुलिस उसको हरियाणा तक में तलाश रही है, क्योंकि सुशील की हरियाणा के अंदर भी काफी पहचान है। वहीं पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ भारतीय कुश्ती संघ के कार्रवाई करने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन भारतीय कुश्ती संघ खुद आगे आया है और उसने साफ कर दिया है कि सुशील कुमार पर कार्रवाई करने का उनका कोई औचित्य ही नहीं है। उस पर संघ की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव विनोद तोमर ने कहा कि कुश्ती संघ की किसी पहलवान पर कार्रवाई की तब जिम्मेदारी बनती है, जब वह प्रतियोगिता के दौरान मेट पर कुछ गलत करता है। वह बाहर कुछ करता है तो उस समय तक संघ कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है जब तक पुलिस जांच में उस पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाते हैं। विनोद तोमर के अनुसार अब पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही सुशील के कुश्ती भविष्य को लेकर संघ कोई फैसला लेगा। उससे पहले किसी तरह की कोई कार्रवाई सुशील पर नहीं हो सकती है।