This country has invited India to conduct IPL in its country. - Good Health
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त आईपीएल 2021 (IPL 2021) सीजन को पूरा करने के लिए सही विकल्प तलाशने में जुटा है. 

बोर्ड ने 4 मई को बायो-बबल के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. इस सीजन में टूर्नामेंट के 31 मैच अभी बाकी हैं और इनको पूरा करने के लिए बचे हुए महीनों में सही विंडो की तलाश है, जो फिलहाल मुश्किल दिख रही है. ऐसे में विदेशों से BCCI को मदद की पेशकश हो रही है. इंग्लैंड की काउंटियों के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के बचे हुए मैचों के आयोजन का प्रस्ताव BCCI के सामने रखा है.

आईपीएल 2021 में इस बार श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ था.
इसके बावजूद इस टूर्नामेंट को श्रीलंका में भी उतना ही पसंद किया जाता है. इसके साथ ही श्रीलंकाई बोर्ड को भी इससे आर्थिक फायदे की उम्मीद है, जिसके चलते वह अपनी जमीन पर टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के आयोजन के लिए आगे आया है. पिछले साल भी कोरोनावायरस के कारण IPL के स्थगित होने के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने टूर्नामेंट के आयोजन की इच्छा जताई थी, लेकिन तब BCCI ने संयुक्त अरब अमीरात का रुख किया था.

श्रीलंका ने दिया सितंबर में आयोजन का न्योता

अब बीसीसीआई के सामने एक बार फिर टूर्नामेंट के लिए नई जगह और नई विंडो तलाशने की समस्या है और इसको देखते हुए ही श्रीलंकाई बोर्ड ने एक बार फिर भारतीय बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा है. श्रीलंका क्रिकेट की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्जुन डिसिल्वा ने कहा है कि सितंबर में श्रीलंका में इसका आयोजन किया जा सकता है. डिसिल्वा ने कहा,

'हां, बिल्कुल हम सितंबर के महीने में IPL के आयोजन के लिए विंडो उपलब्ध करा सकते हैं. हमें पता चला है कि UAE उनका एक विकल्प है, लेकिन श्रीलंका को भी किसी कारण से अनदेखा नहीं किया जा सकता.'

इंग्लैंड भी मेजबानी करने को तैयार

डिसिल्वा ने साथ ही ये तर्क भी दिया कि बोर्ड जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसके लिए तैयार किए जाने वाले तमाम साधनों का इस्तेमाल सितंबर में IPL के लिए किया जा सकता है. श्रीलंका से पहले इंग्लैंड क्रिकेट के 4 काउंटी क्लबों ने भी IPL के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. सरे, लैंकाशर, मिडिलसेक्स और वॉरविकशर काउंटियों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिखकर BCCI के सामने ये प्रस्ताव रखने को कहा है.

This country has invited India to conduct IPL in its country.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त आईपीएल 2021 (IPL 2021) सीजन को पूरा करने के लिए सही विकल्प तलाशने में जुटा है. 

बोर्ड ने 4 मई को बायो-बबल के अंदर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था. इस सीजन में टूर्नामेंट के 31 मैच अभी बाकी हैं और इनको पूरा करने के लिए बचे हुए महीनों में सही विंडो की तलाश है, जो फिलहाल मुश्किल दिख रही है. ऐसे में विदेशों से BCCI को मदद की पेशकश हो रही है. इंग्लैंड की काउंटियों के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के बचे हुए मैचों के आयोजन का प्रस्ताव BCCI के सामने रखा है.

आईपीएल 2021 में इस बार श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं हुआ था.
इसके बावजूद इस टूर्नामेंट को श्रीलंका में भी उतना ही पसंद किया जाता है. इसके साथ ही श्रीलंकाई बोर्ड को भी इससे आर्थिक फायदे की उम्मीद है, जिसके चलते वह अपनी जमीन पर टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से के आयोजन के लिए आगे आया है. पिछले साल भी कोरोनावायरस के कारण IPL के स्थगित होने के बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने टूर्नामेंट के आयोजन की इच्छा जताई थी, लेकिन तब BCCI ने संयुक्त अरब अमीरात का रुख किया था.

श्रीलंका ने दिया सितंबर में आयोजन का न्योता

अब बीसीसीआई के सामने एक बार फिर टूर्नामेंट के लिए नई जगह और नई विंडो तलाशने की समस्या है और इसको देखते हुए ही श्रीलंकाई बोर्ड ने एक बार फिर भारतीय बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा है. श्रीलंका क्रिकेट की मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अर्जुन डिसिल्वा ने कहा है कि सितंबर में श्रीलंका में इसका आयोजन किया जा सकता है. डिसिल्वा ने कहा,

'हां, बिल्कुल हम सितंबर के महीने में IPL के आयोजन के लिए विंडो उपलब्ध करा सकते हैं. हमें पता चला है कि UAE उनका एक विकल्प है, लेकिन श्रीलंका को भी किसी कारण से अनदेखा नहीं किया जा सकता.'

इंग्लैंड भी मेजबानी करने को तैयार

डिसिल्वा ने साथ ही ये तर्क भी दिया कि बोर्ड जुलाई-अगस्त में लंका प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसके लिए तैयार किए जाने वाले तमाम साधनों का इस्तेमाल सितंबर में IPL के लिए किया जा सकता है. श्रीलंका से पहले इंग्लैंड क्रिकेट के 4 काउंटी क्लबों ने भी IPL के बचे हुए 31 मैचों को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था. सरे, लैंकाशर, मिडिलसेक्स और वॉरविकशर काउंटियों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिखकर BCCI के सामने ये प्रस्ताव रखने को कहा है.
Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo