How much is the money in your PF account? Address by SMS or missed call - Good Health

कितना है आपके PF खाते में पैसा? एक SMS या मिस्ड कॉल से करें पता

सार

वैसे तो पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं जो कि ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए हैं लेकिन बैलेंस पता करने का सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल और एसएमएस है।

How much is the money in your PF account? Address by SMS or missed call


विस्तार

कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरी गई है। कई लोगों को अपने प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का पैसा भी निकालना पड़ा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने पीएफ अकाउंट को लेकर खास जानकारी नहीं है, जैसे- पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना आदि। वैसे तो पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं जो कि ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए हैं लेकिन सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल वाला है। कोविड-19 के तहत ऑनलाइन दावों पर ऑटो मोड से क्लेम सेटल किए जा रहे हैं और सिर्फ 72 घंटे में पैसे आपके खाते में आ रहे हैं। मौजूदा समय में ईपीएफओ के लगभग छह करोड़ खाताधारक हैं।

मिस्ड कॉल के लिए इस नंबर पर कॉल करें

आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

SMS से पीएफ बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर मैसेज करें

इसके अलावा आप एक मैसेज करके भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि इन दोनों सेवाओं के लिए आपका यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव होना चाहिए। यदि आप एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN और भाषा का कोड टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इस सेवा का लाभ आप हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत 10 भाषाओं में उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप हिन्दी में बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके  7738299899 पर मैसेज कर दें। यहां UAN के स्थान पर आपको अपना UAN नंबर लिखना होगा।

अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग कोड हैं जो निम्नलिखित हैं।

1. अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है

2. हिन्दी- HIN

3.पंजाबी - PUN

4. गुजराती - GUJ

5. मराठी - MAR

6. कन्नड़ - KAN

7. तेलुगु - TEL

8. तमिल - TAM

9. मलयालम - MAL

10. बंगाली - BEN

ये भी पढ़ें...

 महंगाई से राहत: 7 रुपये  सस्ता हुआ सरसों तेल डिपो में 8 रुपये दालें

How much is the money in your PF account? Address by SMS or missed call

कितना है आपके PF खाते में पैसा? एक SMS या मिस्ड कॉल से करें पता

सार

वैसे तो पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं जो कि ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए हैं लेकिन बैलेंस पता करने का सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल और एसएमएस है।

How much is the money in your PF account? Address by SMS or missed call


विस्तार

कोरोना काल के दौरान कई लोगों की नौकरी गई है। कई लोगों को अपने प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का पैसा भी निकालना पड़ा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने पीएफ अकाउंट को लेकर खास जानकारी नहीं है, जैसे- पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना आदि। वैसे तो पीएफ बैलेंस पता करने के कई तरीके हैं जो कि ईपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए हैं लेकिन सबसे आसान तरीका मिस्ड कॉल वाला है। कोविड-19 के तहत ऑनलाइन दावों पर ऑटो मोड से क्लेम सेटल किए जा रहे हैं और सिर्फ 72 घंटे में पैसे आपके खाते में आ रहे हैं। मौजूदा समय में ईपीएफओ के लगभग छह करोड़ खाताधारक हैं।

मिस्ड कॉल के लिए इस नंबर पर कॉल करें

आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना होगा। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

SMS से पीएफ बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर मैसेज करें

इसके अलावा आप एक मैसेज करके भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि इन दोनों सेवाओं के लिए आपका यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव होना चाहिए। यदि आप एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN और भाषा का कोड टाइप करके 7738299899 पर भेज दें। इस सेवा का लाभ आप हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत 10 भाषाओं में उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप हिन्दी में बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके  7738299899 पर मैसेज कर दें। यहां UAN के स्थान पर आपको अपना UAN नंबर लिखना होगा।

अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग कोड हैं जो निम्नलिखित हैं।

1. अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है

2. हिन्दी- HIN

3.पंजाबी - PUN

4. गुजराती - GUJ

5. मराठी - MAR

6. कन्नड़ - KAN

7. तेलुगु - TEL

8. तमिल - TAM

9. मलयालम - MAL

10. बंगाली - BEN

ये भी पढ़ें...

 महंगाई से राहत: 7 रुपये  सस्ता हुआ सरसों तेल डिपो में 8 रुपये दालें

Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo