Gold Silver Price - Good Health

सार

सोना वायदा 0.40 फीसदी (191 रुपये) गिरकर 47,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा आज 0.33 फीसदी (232 रुपये) गिरकर 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

Gold Silver Price: पीली धातु के प्रीमियम में गिरावट, सोने और चांदी की वायदा कीमत हई सस्ती

विस्तार

आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.40 फीसदी (191 रुपये) गिरकर 47,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो चांदी वायदा आज 0.33 फीसदी (232 रुपये) गिरकर 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब 8500 रुपये नीचे है। 

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,809.34 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,809.3 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 26.23 डॉलर प्रति औंस, पैलेडियम 0.1 फीसदी बढ़कर 2,812.00 डॉलर और प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 1,102.50 डॉलर पर पहुंच गया।

पीली धातु के प्रीमियम में गिरावट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीली धातु के प्रीमियम में गिरावट आई है। डीलरों ने इस सप्ताह आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 1.5 प्रति डॉलर औंस तक का प्रीमियम लिया, जो पिछले सप्ताह के तीन डॉलर के प्रीमियम से कम है।


निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (12 जुलाई से 16 जलाई तक) खुली है। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी श्रृंखला है। योजना के तहत आप 4,807 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,757 रुपये का पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें...

Amazon e-commerce company-will-buy-fruits-and-vegetables-directly-from-the-farmers

Gold Silver Price

सार

सोना वायदा 0.40 फीसदी (191 रुपये) गिरकर 47,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा आज 0.33 फीसदी (232 रुपये) गिरकर 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

Gold Silver Price: पीली धातु के प्रीमियम में गिरावट, सोने और चांदी की वायदा कीमत हई सस्ती

विस्तार

आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.40 फीसदी (191 रुपये) गिरकर 47,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें, तो चांदी वायदा आज 0.33 फीसदी (232 रुपये) गिरकर 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब 8500 रुपये नीचे है। 

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,809.34 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी गिरकर 1,809.3 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 26.23 डॉलर प्रति औंस, पैलेडियम 0.1 फीसदी बढ़कर 2,812.00 डॉलर और प्लैटिनम 0.1 फीसदी गिरकर 1,102.50 डॉलर पर पहुंच गया।

पीली धातु के प्रीमियम में गिरावट

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीली धातु के प्रीमियम में गिरावट आई है। डीलरों ने इस सप्ताह आधिकारिक घरेलू कीमतों पर 1.5 प्रति डॉलर औंस तक का प्रीमियम लिया, जो पिछले सप्ताह के तीन डॉलर के प्रीमियम से कम है।


निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (12 जुलाई से 16 जलाई तक) खुली है। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट के साथ और कई लाभ मिलेंगे। सरकार की ओर से गोल्ड बॉन्ड में निवेश के लिए यह वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी श्रृंखला है। योजना के तहत आप 4,807 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से किया जाना है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,757 रुपये का पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें...

Amazon e-commerce company-will-buy-fruits-and-vegetables-directly-from-the-farmers

Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo