अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें। दरअसल एकबार फिर सोने की कीमत में बढ़ोतरी शुरू हो गई है।
जानकारों की मानें तो कोरोना के बढ़ते कहर के बीच देश सोने की कीमत में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल सोना जहां 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास ट्रेड कर रहा है।
जानकारों का कहना है कि इस समय सोना इसलिए भी महंगा हो रहा है क्योंकि लोग कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुरक्षित निवेश ऑप्शनों में पैसा लगा रहे हैं। सोना निवेश का एक काफी सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है। इसीलिए सोने की चमक बढ़ रही है। वैसे पिछले साल सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था।
सोने की कीमतों में तेजी का सवाल है तो इसके पीछे रुपये के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती एक अहम कारण है। सर्राफा बाजार के जानकारों का कहना है कि डॉलर के मजबूत होने से रुपये का दाम नीचे गिरा है। इसक वजह से भी देश में सोना महंगा हुआ है।
सोने में निवेश राशि लगातार बढ़ रही है। इससे सोने के रेट ऊपर जा रहे हैं। जानकार मानते हैं कि ये सोने में निवेश का बढ़िया मौका है। वैसे भी सोना सुरक्षित निवेश ऑप्शन माना जाता है। इसलिए यहां निवेश करके आप पैसा सुरक्षित कर सकते हैं। रिटर्न की बात करें तो जानकार मानते हैं कि इस साल ही सोना 60-62 हजार रु प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। इस हिसाब से देखें तो मौजूदा रेट से आपको बढियां रिटर्न मिल सकता है।
आने वाले दिनों में इसकी कीमत और बढ़ोतरी की संभावन जताई जा रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिन घरेलू बाजार सोने की कीमत 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। इन लोगों का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने, यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट और अमेरिका में बेरोजगारी बढ़ने से सोने की तेजी को सपोर्ट मिला है। इसके अलावा कोरोना के तेजी बढ़तो मामलों को लेकर निवेशक भी घबराए हुए हैं और सोने को बेहतर निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं।