If there is any work related to the bank, then you should settle it today. - Good Health

If there is any work related to the bank, then you should settle it today.

नई दिल्ली: मई महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप उसको आज ही निपटा लें. बता दें कल से लगातार 3 दिन बैंक बंद (bank holidays) रहेंगे यानी आप बैंक ब्रांच से जुड़े काम नहीं कर पाएंगे. 


बता दें आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां दी होती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार साप्ताहिक छुट्टियां, नेशनल हॉलिडे मिलाकर मई के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.
आइए आपको बताते हैं कि किस-किस दिन और क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays List in May 2021)

> 7 मई - शुक्रवार- जमात- उल- विदा ( जम्मू और श्रीनगर जमात- उल- विदा के कारण बैंक नहीं खुलेंगे)

>> 8 मई - शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी>> 9 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

1 मई को भी बंद थे बैंक


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 1 मई को मजदूर दिवस के कारण बेंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता में बैंक बंद थे, लेकिन लखनऊ, नई दिल्ली जैसे शहरों में इस दिन बैंकों में कामकाज हुआ था.
इसके अलावा 2 मई को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से देश के सभी बैंक बंद थे.

आगे किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक-

>> 13 मई - बृहस्पतिवार - (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे.)
>> 14 मई- शुक्रवार- परशुराम जयंती / ईद/ अक्षय तृतीया (जम्मू, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक खुले रहेंगे.)

>> 16 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

>> 22 मई - शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी

>> 23 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

>> 26 मई- वृहस्पतिवार- बुद्ध पूर्णिमा

>> 30 मई - रविवार- साप्ताहिक छुट्टी

Recommended

  • Big news of indian industryभारतीय उद्योग जगत की मार्च में विदेशों से ली गई वाणिज्यिक उधारी 24 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 9.23 अरब डालर पर पहुंच गई. रिजर… Read More
  • Selling apples will be easy, Himachal government will open 4 sales centersहिमाचल के सेब बागवानों के लिए आगामी सीजन में चार मंडियों में सेब का कारोबार होगा। शिमला की अणू, मैंदली, खड़ापत्थर और जिल… Read More
  • Who is the new Deputy Governor of Reserve Bank T Rabi Shankarकेंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर टी रबि शंकर को केंद्रीय बैंक का चौथा डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है… Read More
  • This decision was taken in the cabinet meeting chaired by CM Jai Ram Thakur.हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government) ने राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा (10 Class) के करीब डेढ़ लाख विद्यार… Read More
  • How to know how this monsoon will beमई का महीना शुरू होते ही किसान से लेकर आम आदमी को ये जानने में दिलचस्पी रहती है कि इस बार मॉनसून कैसा रहेगा. हर कोई मॉनस… Read More
  • DRDO district's largest oxygen plant established in ten days at Mandi Zonal Hospitalमंडी. कोरोना (Corona Virus) काल में मौजूदा समय में ऑक्सीजन (Oxygen) की भारी कमी सामने आई है. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में … Read More
Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo