Thought of the day in Hindi with images - Good Health

 हेलो नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी एक और नए ब्लॉग पोस्ट पर आज में इस पोस्ट में आपके लिए साथ  कुछ प्रेरणादायक अनमोल वचन ( Thought of the day in Hindi ) या फिर कुछ ऐसे  महत्वपूर्ण प्रेरणादायक सुविचार शेयर करने जा रहा हु  जिससे आप के दिन की शुरुआत अच्छी होगी ।

अगर आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे विचारों या कुछ  प्रेरणादायक अनमोल वचन से करते हैं, तो यकीन मानिए आपका पूरा दिन अच्छे से गुज़रेगा । उम्मीद है आपको ये Thought of the day in Hindi ब्लॉग पोस्ट पसंद आए। 

 कुछ अनमोल वचन Thought of the day in Hindi )

 

‘’ कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।

इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं। 

 

‘’ जब कोई काम नहीं कर रहे हो,

तो घड़ी की तरफ देखो।

और अगर कोई काम कर रहे हो,

तो घड़ी की तरफ मत देखो।   

 

‘’ तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब।

आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।   

 

‘’ गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है?

झूठी मुस्कान के दीवाने मिलते हैं सब आजकल।   

 

‘’ गलतफहमी का एक पल इतना,

जहरीला होता है।

जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी,

एक पल में भुला देता है।   

 

‘’ लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं।

और हम उसे अपनापन समझ बैठते हैं।   

 

‘’ दिल बड़ा रखोगे तो

पहचान अपने आप बढ़ जाएगी।   

 

‘’ आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,

पर सबका देखने का अंदाज अलग अलग होता है।

 

‘’ जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है,

आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना। 

 

‘’ केवल ज्ञान ही मनुष्य का सबसे बड़ा शस्त्र है

जो कहीं भी

किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में उसका साथ नहीं छोड़ता है ”

 

एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता है

इसलिए जीवन में मुश्किलों का डटकर मुकाबला करना चाहिए 

 

‘’ अक्सर जो व्यक्ति समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते हैं

वह एक और गलती कर देते हैं      

 

‘’ आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।

अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,

आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।

 

‘’ मन का झुकना बहुत जरूरी है

केवल सर झुकाने से ईश्वर नहीं मिलते हैं   

 

सफल वही व्यक्ति होता है

जो दूसरे की आलोचना से एक मजबूत आधार तैयार करता है

 

कोई भी दिन अच्छा या खराब नहीं होता है

दिन आपकी सोच के साथ शुरू होता है

और सोच के साथ समाप्त होता है

 

‘’ समय आपका है

चाहों तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो   

 

‘’ एक कामचोर कभी विजेता नहीं हो सकता

और एक विजेता कभी इरादा नहीं छोड़ता   

 

‘’ योग करें या ना करें

परन्तु जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें   

 

‘’ किसी को मुश्किल वक्त में साथ देना

किसी पुन्य से कम नहीं है   

 

‘’ इंसान को सिर्फ ईश्वर के आगे ही झुकना चाहिए

किसी दूसरे के सामने झुकना परमात्मा का अपमान हैं   

 

‘’ हाथ से किया गया दान और मुख से लिया गया भगवान का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता है   

 

‘’ जीवन में हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए

आपको समय के अनुसार बदलते रहना चाहिए   

 

‘’  बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती

सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती

झुक जाएं मा बाप के चरणों में उसकी झोली कभी खाली नहीं होती   

 

‘’ कुछ कर गुजरने के लिए सही समय नहीं मन चाहिए

साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए    

 

‘’ अपनों की बुराई एकांत में करों

लेकिन प्रशंशा सबके सामने करना चाहिए   

 

‘’ धन को बर्बाद करने पर तो आप सिर्फ निर्धन होते हैं

लेकिन समय को बर्बाद करने पर आप जीवन का एक हिस्सा गवा देते हैं   

 

‘’ सदैव ऊपरवाले पर विश्वास रखिए

तुम्हें इससे बेहतर दिया जाएगा जो तुमसे लिया गया है   

 

‘’ दुनियां सिर्फ नतीजों को ईनाम देती हैं

कोशिशों को नहीं   

 

‘’ लोग आपकी सफलता देखते हैं

लेकिन उसके पीछे का त्याग और मेहनत नहीं देखते हैं 

 

 

‘’ ज़िन्दगी जीने के लिए क्या चाहिए

सिर्फ एक शख्स जो आपसे ज्यादा आपसे प्यार करे  

 

 

‘’ खुद का शिक्षक बनकर

खुद को ज्ञान देना ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हैं 

 

 

‘’ जीवन में आप चाहे जितनी किताबे पड़ ले

जीतने अच्छे शब्द सुन ले

जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं उतारेंगे आप सफल नहीं हो सकते

 

 

‘’ इस संसार में अनेक कलाए है

और सबसे अच्छी कलाए है

दूसरे के दिल को छू जाना

 

 

‘’ पागल लोग ही इतिहास रचते हैं, समझदार तो सिर्फ उनके बारे में पड़ते हैं

 

 निकलता है रोज सूरज यह बताने के लिए

की उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते हैं

 

 उम्र कोई भी हो ज़िन्दगी रोज कुछ ना कुछ सबक सिखाती है

 

 पहले आयु में बड़े का सम्मान होता था

अब आय में बड़े का सम्मान होता है

 

 पहाड़ों पर बैठकर तप करना आसान है

लेकिन परिवार के बीच रहे कर धैर्य बनाए रखना कठिन है

और यहीं तप हैं

 

अक्सर झूठे इंसान की मीठी बातें होती है

और सच्चे इंसान की कड़वी बाते होती हैं

 

 सब कुछ खोकर आपमें कुछ करने की हिम्मत है

तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है

 

 जिस भी काम को हम परमात्मा की याद में करते हैं

फिर उस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी परमात्मा की हो जाती हैं

 

 कोई भी असफलता मुझ पर हावी नहीं हो सकती

जब तक मेरा सफलता प्राप्त करने का इरादा मजबूत हो

 

सकारात्मक सोच हमारे भविष्य का निर्माण कर रहा है

और नकारात्मक सोच भी हमारे भविष्य का निर्माण कर रहा है

 

समय और शक्ति व्यर्थ ना जाए, इसके लिए पहले सोचो और फिर करों

 

मान की इच्छा छोड़ स्वमान में टिक जाओ, तो मान परछाई के सम्मान पीछे आएगा

 

संकल्प द्वारा भी किसी को दुःख ना देना, यही अहिंसा हैं

 

दृष्टि को अलोकिक, मन को शीतल, बुद्धि को रहमदिल और मुख को मधुर बनाओ

 

अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा, बुरा सोचोगे तो बुरा होगा

आप वही बनोगे जो आप दिनभर सोचते हैं


 Final Word (  प्रेरणादायक अनमोल वचन ) Thought of the day in Hindi

उम्मीद  करता हूँ आपको मेरे द्वारा शेयर किया गया ये  आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको मेरे द्वारा शेयर किया गया अनमोल वचन या  Thought of the day in Hindi पसंद आए तो इनका अपने जीवन में इस्तेमाल करे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे



Thought of the day in Hindi with images

 हेलो नमस्कार स्वागत है आप सभी का एक बार फिर से हमारी एक और नए ब्लॉग पोस्ट पर आज में इस पोस्ट में आपके लिए साथ  कुछ प्रेरणादायक अनमोल वचन ( Thought of the day in Hindi ) या फिर कुछ ऐसे  महत्वपूर्ण प्रेरणादायक सुविचार शेयर करने जा रहा हु  जिससे आप के दिन की शुरुआत अच्छी होगी ।

अगर आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे विचारों या कुछ  प्रेरणादायक अनमोल वचन से करते हैं, तो यकीन मानिए आपका पूरा दिन अच्छे से गुज़रेगा । उम्मीद है आपको ये Thought of the day in Hindi ब्लॉग पोस्ट पसंद आए। 

 कुछ अनमोल वचन Thought of the day in Hindi )

 

‘’ कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।

इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं। 

 

‘’ जब कोई काम नहीं कर रहे हो,

तो घड़ी की तरफ देखो।

और अगर कोई काम कर रहे हो,

तो घड़ी की तरफ मत देखो।   

 

‘’ तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब।

आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।   

 

‘’ गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है?

झूठी मुस्कान के दीवाने मिलते हैं सब आजकल।   

 

‘’ गलतफहमी का एक पल इतना,

जहरीला होता है।

जो प्यार भरे सौ लम्हों को भी,

एक पल में भुला देता है।   

 

‘’ लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं।

और हम उसे अपनापन समझ बैठते हैं।   

 

‘’ दिल बड़ा रखोगे तो

पहचान अपने आप बढ़ जाएगी।   

 

‘’ आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,

पर सबका देखने का अंदाज अलग अलग होता है।

 

‘’ जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर है,

आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना। 

 

‘’ केवल ज्ञान ही मनुष्य का सबसे बड़ा शस्त्र है

जो कहीं भी

किसी भी समय और किसी भी परिस्थिति में उसका साथ नहीं छोड़ता है ”

 

एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता है

इसलिए जीवन में मुश्किलों का डटकर मुकाबला करना चाहिए 

 

‘’ अक्सर जो व्यक्ति समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते हैं

वह एक और गलती कर देते हैं      

 

‘’ आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।

अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,

आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।

 

‘’ मन का झुकना बहुत जरूरी है

केवल सर झुकाने से ईश्वर नहीं मिलते हैं   

 

सफल वही व्यक्ति होता है

जो दूसरे की आलोचना से एक मजबूत आधार तैयार करता है

 

कोई भी दिन अच्छा या खराब नहीं होता है

दिन आपकी सोच के साथ शुरू होता है

और सोच के साथ समाप्त होता है

 

‘’ समय आपका है

चाहों तो सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो   

 

‘’ एक कामचोर कभी विजेता नहीं हो सकता

और एक विजेता कभी इरादा नहीं छोड़ता   

 

‘’ योग करें या ना करें

परन्तु जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का सहयोग जरूर करें   

 

‘’ किसी को मुश्किल वक्त में साथ देना

किसी पुन्य से कम नहीं है   

 

‘’ इंसान को सिर्फ ईश्वर के आगे ही झुकना चाहिए

किसी दूसरे के सामने झुकना परमात्मा का अपमान हैं   

 

‘’ हाथ से किया गया दान और मुख से लिया गया भगवान का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता है   

 

‘’ जीवन में हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए

आपको समय के अनुसार बदलते रहना चाहिए   

 

‘’  बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती

सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती

झुक जाएं मा बाप के चरणों में उसकी झोली कभी खाली नहीं होती   

 

‘’ कुछ कर गुजरने के लिए सही समय नहीं मन चाहिए

साधन सभी जुट जाएंगे संकल्प का धन चाहिए    

 

‘’ अपनों की बुराई एकांत में करों

लेकिन प्रशंशा सबके सामने करना चाहिए   

 

‘’ धन को बर्बाद करने पर तो आप सिर्फ निर्धन होते हैं

लेकिन समय को बर्बाद करने पर आप जीवन का एक हिस्सा गवा देते हैं   

 

‘’ सदैव ऊपरवाले पर विश्वास रखिए

तुम्हें इससे बेहतर दिया जाएगा जो तुमसे लिया गया है   

 

‘’ दुनियां सिर्फ नतीजों को ईनाम देती हैं

कोशिशों को नहीं   

 

‘’ लोग आपकी सफलता देखते हैं

लेकिन उसके पीछे का त्याग और मेहनत नहीं देखते हैं 

 

 

‘’ ज़िन्दगी जीने के लिए क्या चाहिए

सिर्फ एक शख्स जो आपसे ज्यादा आपसे प्यार करे  

 

 

‘’ खुद का शिक्षक बनकर

खुद को ज्ञान देना ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान हैं 

 

 

‘’ जीवन में आप चाहे जितनी किताबे पड़ ले

जीतने अच्छे शब्द सुन ले

जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं उतारेंगे आप सफल नहीं हो सकते

 

 

‘’ इस संसार में अनेक कलाए है

और सबसे अच्छी कलाए है

दूसरे के दिल को छू जाना

 

 

‘’ पागल लोग ही इतिहास रचते हैं, समझदार तो सिर्फ उनके बारे में पड़ते हैं

 

 निकलता है रोज सूरज यह बताने के लिए

की उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते हैं

 

 उम्र कोई भी हो ज़िन्दगी रोज कुछ ना कुछ सबक सिखाती है

 

 पहले आयु में बड़े का सम्मान होता था

अब आय में बड़े का सम्मान होता है

 

 पहाड़ों पर बैठकर तप करना आसान है

लेकिन परिवार के बीच रहे कर धैर्य बनाए रखना कठिन है

और यहीं तप हैं

 

अक्सर झूठे इंसान की मीठी बातें होती है

और सच्चे इंसान की कड़वी बाते होती हैं

 

 सब कुछ खोकर आपमें कुछ करने की हिम्मत है

तो समझ लीजिए आपने कुछ नहीं खोया है

 

 जिस भी काम को हम परमात्मा की याद में करते हैं

फिर उस काम को पूरा करने की जिम्मेदारी परमात्मा की हो जाती हैं

 

 कोई भी असफलता मुझ पर हावी नहीं हो सकती

जब तक मेरा सफलता प्राप्त करने का इरादा मजबूत हो

 

सकारात्मक सोच हमारे भविष्य का निर्माण कर रहा है

और नकारात्मक सोच भी हमारे भविष्य का निर्माण कर रहा है

 

समय और शक्ति व्यर्थ ना जाए, इसके लिए पहले सोचो और फिर करों

 

मान की इच्छा छोड़ स्वमान में टिक जाओ, तो मान परछाई के सम्मान पीछे आएगा

 

संकल्प द्वारा भी किसी को दुःख ना देना, यही अहिंसा हैं

 

दृष्टि को अलोकिक, मन को शीतल, बुद्धि को रहमदिल और मुख को मधुर बनाओ

 

अच्छा सोचोगे तो अच्छा होगा, बुरा सोचोगे तो बुरा होगा

आप वही बनोगे जो आप दिनभर सोचते हैं


 Final Word (  प्रेरणादायक अनमोल वचन ) Thought of the day in Hindi

उम्मीद  करता हूँ आपको मेरे द्वारा शेयर किया गया ये  आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपको मेरे द्वारा शेयर किया गया अनमोल वचन या  Thought of the day in Hindi पसंद आए तो इनका अपने जीवन में इस्तेमाल करे और अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे



Load Comments

Subscribe Our Newsletter

Notifications

Disqus Logo